छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसपी प्रशांत ठाकुर स्वयं चिकित्सकों की टीम लेकर पहुंचे बुजुर्ग के इलाज हेतु

दुर्ग। पुलिस महानिदेशक के मंशा अनुरूप वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे समर्पण अभियान के तहत सोमवार को पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर स्वयं अपने साथ चिकित्सक डॉक्टर सूरप्रीत चोपड़ा और डॉक्टर राहुल गुलाटी एवं उनके  हार्ट फाउंडेशन  की टीम को लेकर पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में  रहने वाले बुजुर्गों से उनका कुशलक्षेम पूछने एवं उनके चिकित्सकीय परीक्षण के लिए पहुंचे।

यहां पुलिस अधीक्षक ने स्वयं उपस्थित रहकर अपने समक्ष चिकित्सको के माध्यम से बुजुर्गों के ब्लडप्रेशर, शुगर, बुखार, तापमान एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का परीक्षण करवाया। जिनमें से आधे से अधिक वृद्धजनों में ब्लड प्रेशर के समस्या और एक तिहाई वृद्धजनों में शुगर की समस्या पाई गई, जिन्हें की निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाइयों की सलाह दी गई। कुल 19 बृजुर्गों की चिकित्सकीय जांच की गई पूर्व में भी एक वृद्ध माता पुष्पा देवी की हृदय संबंधी समस्याओं की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल उन्हें उपचारार्थ स्वयं अपने मार्गदर्शन में बीएम शाह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया इसके पूर्व भी पुलिस अधीक्षक दुर्ग समर्पण अभियान के तहत लगातार वृद्धि जनों के चिकित्सकीय उपचार उनकी देखरेख को लेकर लगातार उनसे भेंट कर रहे हैं तथा लगातार उनसे संपर्क कर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ले रहे हैं इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक स्वयं चिकित्सकों की टीम लेकर स्वयं पुलगांव वृद्ध आश्रम पहुंचे उनके साथ इस अभियान में अन्य चिकित्सक सहयोगी कुमारी पूजा, श्रीमती राजेश्वरी, कुमारी मौसमी, श्रीमती उर्वशी, श्रीमान गौरव एवं सतीश कुमार भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button