मां को किया फोन…नहर पर बुलाया, पहुंची तो बेटे ने लगा दी छलांग,
पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के गांव नसराली के दो चचेरे भाई सरहिंद भाखड़ा नहर में बह गए। दोनों का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं युवकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। 26 वर्षीय किरनजीत सिंह के पिता परमजीत सिंह ने रूंधे गले से बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे बेटा किरनजीत उन्हें घर से जाते वक्त बोलकर गया था कि चंगा डैडी मैं जा रैहा हां।
पिता ने बताया कि बेटा बहुत घबराया हुआ था लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। हालांकि उन्होंने पूछा कि बेटा किसका फोन आया है, इस पर उसने न में जवाब दिया। इसके बाद वह अपने काम पर आ गए। दोपहर लगभग 12 बजे बेटे किरनजीत ने अपनी मां को फोन कर बताया कि ‘मम्मी तूं नहर ते आजा, मैं गांव डेरा मीर मीरा नहर पुल ते खड़ा हां।’
इसके बाद वह मां का भाखड़ा नहर के पुल पर इंतजार करता रहा। परमजीत सिंह ने बताया कि जैसे ही बेटे किरनजीत ने अपनी मां को पुल के नजदीक आते देखा तो उसने नहर में छलांग लगा दी। उसकी पत्नी के साथ गए किरनजीत के चाचा के लड़के पवित्र सिंह (25) ने बचाने को रस्सी फेंकी तो वह भी पैर फिसलने से नहर में बह गया।
मां नहर किनारे बिलखती रही और मदद के लिए चिल्लाती रही। इस दौरान कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने भी दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे। दोनों युवक नहर में बहते जा रहे थे और बदहवास मां नहर किनारे दौड़ती रही। करीब एक किलोमीटर तक दोनों युवक मां को दिखाई दिए। इसके बाद वह पानी में बह गए और दिखना बंद हो गए
सरहिंद थाने के एसएचओ रजनीश सूद ने बताया कि पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में परिवार के बयान पर डीडीआर दर्ज की है। दोनों की तलाश जारी है। उधर, इस घटना को लेकर पूरे शहर में मातम पसरा है। युवक ने नहर में छलांग क्यों लगाई, इसकी जांच की जा रही है।