मुख्यमंत्री से मिले सेन समाज के प्रतिनिधि

पाटन—लोकसभा चुनाव के जनसंपर्क मे शामिल होने व समाजिक कार्यक्रम मे पहुंचे सीएम भुपेश बघेल जी से सेन समाज के स्थानीय प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर समाज के लिए विभिन्न मांगे व समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें सेन समाज के लिए बेल्हारी इकाई का सामुदायिक भवन बटरेल मे निर्माण ,जिला स्तर पर सेन छात्रावास निर्माण साथ ही साथ सेन समाज के लिए गठित बोर्ड केश कला बोर्ड के पुनर्गठन पर चर्चा की,जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया और जल्द ही केश कला बोर्ड का गठन किया जाएगा, व लंबे अरसे से समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग स्वीकृति प्रदान करने की बात कही, मुलाकात करने में दुर्ग जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कंचन कौशिक, स्थानीय इकाई अध्यक्ष अशोक कौशिक,रमेश कौशिक, जमुना सेन, श्रीमती शैल कौशिक, करन सेन, युगल सेन, धंनजय सेन व समाज के लोग बडी संख्या में मिलने पहुंचे थे,