खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वाटर कूलर लगाने की मिली अनुमति, Permission to install water cooler

नेहरू नगर गुरु नानक सरोवर में नि:शुल्क रूप से वाटर कूलर लगाने की अनुमति के लिए एमएन मूर्ति निवासी प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम ने नेहरू नगर जोन कार्यालय में आवेदन दिया था! जिसके प्रस्ताव को आज महापौर परिषद के समक्ष रखा गया! स्वयं के व्यय से तालाब परिसर में वाटर कूलर लगाने की अनुमति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई है! अन्य प्रस्ताव के तहत सामान्य सभा की बैठक में तालाबों के नामकरण के संबंध में पारित संकल्प अनुसार संशोधित संक्षेपिका तैयार कर कुरूद क्षेत्र के तीन तालाबो को मछली पालन हेतु पंजीकृत मछुआ सह. समिति को लीज पर आबंटन देने के लिए प्रकरण महापौर परिषद के समक्ष राजस्व विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया जिस पर चर्चा की गई! अतिरिक्त रूप से लाए गए प्रस्ताव में निगम भिलाई क्षेत्र में रिक्त व्यवसायिक/आवासीय/आवास सह व्यवसायिक भूखंडों के आबंटन की अनुमति तथा रिक्त भूखंडों के निविदा आमंत्रण किए जाने के संबंध में निविदा प्रपत्र, निविदा आमंत्रण सूचना, आबंटन की नियम/शर्ते, पट्टे का अनुबंध को लेकर महापौर परिषद के समक्ष संपदा विभाग द्वारा प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिस पर चर्चा की गई!

Related Articles

Back to top button