सर्पदंश से स्कूली छात्र की मौत

।। सर्पदंश से स्कूली छात्र की मौत।।
।। कुंडा न्यूज़।।
।। समीपस्थ ग्राम पंचायत खैलटुकरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैलटुकरी के शिक्षा सत्र 2020– 21 में अध्ययनरत कक्षा सातवीं के छात्र जयप्रकाश साहू पिता श्री श्यामसुंदर साहू उम्र 13 वर्ष का विगत 8 नवंबर रविवार को गरीब परिवार होने के कारण मां-बाप का कृषि कार्य में हाथ बटाने खेत में धान के पुरवा उठाने गया हुआ था तभी मौत बनकर आई करैत ने उसे डस लिया। जिसका जिला चिकित्सालय कबीरधाम में उपचार के दरमियान मौत हो गया।
जिसे पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया। इधर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैलटुकरी के प्रधान पाठक लेखराज साहू अध्ययनरत छात्र के विद्यार्थी जीवन बीमा के तहत उसे सहायता राशि दिलाने के दृष्टिकोण से इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही साथ संकुल प्रभारी एवं ग्राम पंचायत को भी देकर, साथ ही साथ गरीब विद्यार्थी के जीवन बीमा की राशि प्रदान करने में सभी का सहयोग मांगा है ।।