छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत पिरदा कोविड -19 वैक्सिन टीकाकरण शिविर 85 वर्ष आयु के वृद्ध महिला ने टीका लगवाई

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-  ग्राम पंचायत पिरदा प्राथमिक शाला में 11 अप्रेल 2021 को कोविड -19 वैक्सिन टीकाकारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम गब्दा निवासी दुर्पत परगनिहा 85 वर्ष की महिला टीकाकारण केंद्र में उपस्थित होकर वैक्सीलेशन किया गया साथ ही पिरदा से भुखीन साहू सूरजा महिपाल 85 वर्ष आयु
के महिला ने टीका लगवाये है कुल लक्ष्य 573 में पूर्व शिविरों में 84 ब्यक्तियों का टीका हुआ था आज टीका लगा 66 कुल टीकाकारण 150 हुआ है एस डी एम बेरला , नायब तहसीलदार बेरला द्वारा निरीक्षण किया गया स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ऋषी कुमार साहू आर एच ओ श्रीमती अनिता सोनी आर एच ओ कु.करिश्मा यदु आर एच ओ शिक्षा विभाग के कर्मचारी होरीलाल ठाकुर , अनिल कोशे , गोकुल मंडावी , शिक्षक पंचायत विभाग से सविता वर्मा सचिव , अविनाश मंडरीया , रामकुमार वर्मा , रोजगार सहायक दानिराम देवदास कोटवार परेटन देवदास पंचायत सेवक मितानिन सरोज वर्मा , गंगोत्री वर्मा , अमरीका देशलहरे , मंजु चेलक टीकाकरण केंद्र पिरदा में उपस्थित होकर वैक्सीलेशन कार्य में सहयोग किया गया ।

Related Articles

Back to top button