छत्तीसगढ़
गौरव ग्राम सिवनी नैला के प्राइमरी स्कूल के अध्यक्ष बने श्री संतोष राठौर
*गौरव ग्राम सिवनी नैला के प्राइमरी स्कूल के अध्यक्ष बने श्री संतोष राठौर
सबका सँदेश कान्हा तिवारी–
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत प्रभारी मंत्री श्री देव जी के अनुशंसा पर गौरव ग्राम सिवनी नैला के गणमान्य नागरिक श्री संतोष राठौर जी को अध्यक्ष बनाया गया जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है संतोष राठौर जी ने माननीय मुख्यमंत्री माननीय विधानसभा अध्यक्ष माननीय टी एस सिहदेव जी का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया साथ में अध्यक्ष बनने में बधाई देते इष्ट मित्र श्री गोविंद प्रसाद मिश्रा जी गोपाल पांडेय जी कार्तिकेश्वर पांडेय जी शरद राठोर जी राधेश्याम राठोर जी