छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पटाखा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखें विशेष ध्यान, Take special care of social distancing in cracker shops

दुर्ग। दीवाली के मौके पर पटाखा दुकानों में भीड़ जुटने की आशंका है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए सजगता बेहद आवश्यक है। पटाखा विक्रेता अपनी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखें। निगम अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पटाखा दुकान में इस तरह के एहतियात बरते गए हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पटाखा दुकानों में दीवाली के अवसर पर भारी भीड़ जुटती है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है ताकि कोरोना संक्रमण न फैले। इसके लिए पटाखा विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें इस संबंध में अवगत कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि निगम अधिकारी यह भी देखें कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सजगता और जागरूकता के संदेश डिस्प्ले किये जाएं। मास्क का उपयोग सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने कहा कि दुकानदार मास्क का उपयोग नहीं करने वाले ग्राहकों को सामग्री नहीं उपलब्ध कराएं। निगम अधिकारी मानिटरिंग टीमों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएं कि लोग मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि आईसीई एक्टिविटी सभी जगहों पर चल रही है। इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। यह सुनिश्चित करें कि ऐसी जगहों पर जहां बड़ी संख्या में भीड़ जुट सकती है वहां पर इस तरह के संदेश अधिकाधिक संख्या में डिस्प्ले किये जाएं। निगम अधिकारी कोरोना जागरूकता के संदेश की मुनादी भी बाजारों में करें। सैनेटाइजेशन और मास्क के उपयोग के संबंध में लोगों को जागरूक करना बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुखों की बैठक में इस संबंध में अवगत कराएं ताकि सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से कोरोना संक्रमण को थामने में मदद मिले।

उन्होंने कहा कि त्योहार का महीना कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद संवेदनशील है क्योंकि त्योहारों में खरीदारी और अन्य कारणों से बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। ऐसे में विशेष रूप से रणनीति बनाकर किये गए कार्यों से बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने में मदद मिलेगी। सामुदायिक भागीदारी की इस कार्य में बेहद अहम भूमिका होगी। कलेक्टर ने निगम अधिकारियों से कहा कि दीवाली के मौके के लिए स्थानीय स्वसहायता समूहों ने बहुत सुंदर उत्पाद तैयार किये हैं। इनके डिस्प्ले के लिए बाजार में अच्छी लोकेशन उपलब्ध कराएं, साथ ही व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर इन उत्पादों के लिए मार्केट लिंकेज भी तैयार करें।

Related Articles

Back to top button