छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
निर्वाचन कार्य में लापरवाही: भृत्य हुआ निलंबित
भिलाई। नगर निगम आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले टूमन लाल साहू को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है! आदेश में उल्लेखित अनुसार लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत रैली, सभा, वाहन अनुमति से संबंधित प्रतिदिन के डाक तामिली हेतु 18 मार्च से टूमन लाल साहू भृत्य की ड्यूटी कक्ष नंबर 28 कलेक्ट्रेट दुर्ग में लगाई गई थी! 13 अप्रैल को बिना किसी लिखित/मौखिक सूचना के अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए जाने एवं निर्वाचन अति महत्वपूर्ण समय सीमा के निर्देशों का उल्लंघन करने के कारण टूमन लाल साहू भृत्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है ! निलंबन अवधि में मुख्यालय नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 कार्यालय रहेगा! निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वहन भत्ता प्रदाय होगा!