छत्तीसगढ़
पढ़ना लिखना अभियानः मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

पढ़ना लिखना अभियानः
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
नारायणपुर 03 नवम्बर 2020 – कलेक्टर अभिजित सिंह के मार्गदर्शन तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव की अध्यक्षता में 3 नवम्बर को ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत नारायणपुर में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिले में ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला, ब्लाक, नगर,पंचायत व वार्ड स्तर पर समितियों के गठन के संबंध में चर्चा की गई। ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ 05 वर्षीय योजना के तहत् नारायणपुर जिले को प्रथम वर्ष में कुल 6000 असाक्षरों को साक्षर करने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है इस हेतु विकासखण्ड नारायण्पुर से 30 ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड ओरछा से 10 ग्राम पंचायतों के सर्वे उपरान्त चयनित गांवो में पढ़ना लिखना अभियान का शुभारंभ किया जायेगा, जिसके लिए सर्वे टीम बनाई गई है। जिसमें स्व सहायता समुह की सक्रिय महिला, ग्राम पंचायत के शिक्षक, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल किया जायेगा, जो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सर्वे तथा अनुदेशक के चिन्हांकन का कार्य करेंगंे।
‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के क्रियान्वयन हेतु नुकड़-नाटक, कलाजत्था के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस योजना के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो असाक्षर लोग साक्षर किये जाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित है सर्वे के माध्यम से असाक्षरों का चिन्हांकन, इनकी शिक्षण आवश्यकताओं का क्षेत्रवार मापन तथा इस अनुरूप् 4 माह इससे अधिक की अवधि मंे 120 घण्टों का शिक्षण देने के लिए अनुदेशकों की व्यवस्था करना अथवा स्थानीय स्थितियों एवं शिक्षार्थी की क्षमता व कुशलता के अनुरूप अन्य कोई स्थिति पर भी निर्भर करता है। इन 120 घण्टों के शिक्षण के सफल समापन उपरांत शिक्षार्थी को पढ़ने तथा समक्ष किसी लिखित पढ़ाई को समझने योग्य बनायेगा। जैसे समाचार पत्रों की हेडिंग्स के शीर्षक समाचार, सड़क के संकेत इत्यादि। इससे दैनिक गतिविधियों के लिखने का कौशल , आवेदन लिखना, पत्र लिखना विभिन्न आवेदन फार्म भरना तथा साधारण दैनिक कार्य जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा व भाग कौशल विकसित होगा। प्रत्येक शिक्षार्थी को बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर प्रत्येक सफल विद्यार्थी को एक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। इससे उनके लिए ‘‘मुक्त शिक्षा प्रणाली ’’ के माध्यम से आगे शिक्षा प्राप्त करने के रास्ते खुलेंगें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर.मण्डावी, सीईओ जनपद पंचायत नारायण्पुर श्री घनश्याम जांगड़े, सीईओ जनपद पंचायत ओरछा श्री फागेश सिन्हा, डाईट प्राचार्य श्री जी.के. भास्कर एवं जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे