विधायक आशीष छाबड़ा की पहल पर बनेगा नवीन नगर पालिका कॉम्पलेक्स
*विधायक आशीष छाबड़ा की पहल पर बनेगा नवीन नगर पालिका कॉम्पलेक्स
बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी ने नया बस स्टैण्ड नगर पालिका कॉम्पेलक्स व्यापारी संघ एव नगर पालिका परिषद बेमेतरा की बैठक की,जिसमे फोरलेन मार्ग निर्माण में नगर पालिका परिषद की दुकाने बीच मे आ रही हैl
जिसे तोड़ा जाना प्रस्तावित है,दुकानदारों का व्यवसाय तथा दुकानदारी प्रभावित ना होने पाये विधायक श्री अशीष छाबड़ा जी ने सवेदनशीलता से मामले को लेते हुये सजग जनप्रतिनिधि होने का परिचय देते हुये व्यापारी संघो एव नगरपालिका परिसद बेमेतरा के बीच सेतु बनकर नगर के व्यापारियों के व्यापार को चौपट होने से बचा लिया l
विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी की पहल पर नगर पालिका परिषद द्वारा मान्य किये गए नक्शे अनुरूप दुकान निर्माण पर सहमति जतायी गई है,व्यापारियों ने मुक्तकण्ड से विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी द्वारा की गई पहल की सराहना की गई