छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेल स्टील से बनी है देश की सबसे बड़ी तोप बंदूक धनुष

अलॉय स्टील्स प्लांट से हुई स्पेशल क्वालिटी फोर्जिंग स्टील की आपूर्ति

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड सेल ने देश की सबसे बड़ी तोप बंदूक आरटील्लरी गन धनुष के विकास के लिए स्टील की आपूर्ति करके एक बार फिर से देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका साबित की है। देश में ही विकसित की गई इस पहली स्वदेशी तोप बंदूक धनुष के लिए सेल ने अपने दुर्गापुर स्थित अलॉय स्टील्स प्लांट से स्पेशल क्वालिटी फोर्जिंग स्टील बनाकर आपूर्ति की है। धनुष का विकास और डिजाइन स्वदेशी तौर पर मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में किया गया है, जहांँ इसे बीते सोमवार को भारतीय सेना को सौंपा गया।

सेल अपने उत्पादन के 60 सालों से देश की मजबूत बुनियाद रखने के साथ-साथ देश की सुरक्षा से जुड़ी स्पेशल क्वालिटी की स्टील की जरूरतों को पूरा करता आ रहा है। सेल ने देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए आईएनएस कमोर्ता, आईएनएस विक्रांत, आईएनएस किल्टन, अर्जुन टैंक जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों के लिए स्टील की आपूर्ति की है।

———-

Related Articles

Back to top button