छत्तीसगढ़

मुख्य सडक पर दस चक्का वाहनो के खड़े होने पर गाडीयों के प्रति कोई कार्यवाही नही कि जा रही है ग्राउंड मे खडी टिप्परो को हटाने मे लगे है किरंदुल नगर अध्यक्ष मृणाल राय ( छोटू दादा)

मुख्य सडक पर दस चक्का वाहनो के खड़े होने पर गाडीयों के प्रति कोई कार्यवाही नही कि जा रही है ग्राउंड मे खडी टिप्परो को हटाने मे लगे है किरंदुल नगर अध्यक्ष मृणाल राय ( छोटू दादा)

किरंदुल बैलाडीला लोह नगरी के नाम से प्रसिद्ध है जहाँ एक ओर लोहे का खनन हो रहा है दुसरी ओर लोगों कि समस्या से परेशान है
गौरव पथ जो आज बीच मझधर में है और ट्रकों का पार्किंग स्थल एक सपना बनकर रह गई है

 

लौह नगरी किरंदुल की मुख्य सड़क जो आज गौरव पथ बनने जा रही हैं तो वही दूसरी ओर मुख्य सड़क ट्रको का पार्किंग स्थल बनकर रह गई हैं.

एक ओर महज 02 किलोमीटर की गौरव पथ निर्माण कार्य जो कई सालो से चल रही हैं लेकिन वह आज तक नही बन पाई हैं तो वही दूसरी ओर मुख्य सड़कों पर ट्रको को तीतर – बीतर खड़ा करना किसी बड़ी सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा हैं.

जबकि इसी मुख्य मार्ग से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का आवागमन रोजाना का बना रहता है लेकिन वे इस ओर देखकर भी ध्यान देना बिल्कुल भी उचित नहीं समझ रहे हैं आखिर क्यों ?

क्या नगर प्रशासन को मुख्य सड़को पर खड़ी 10 चक्कों को हटाना सही नही लग रहा हैं क्या कोई बड़ी सड़क दुर्घटना का तो प्रशासन इंतजार तो नही कर रही हैं आखिर कही न कहीं इन सबका मार आम नागरिको ही भुगतना पड़ रहा हैं आखिर कब तक लौह नगरी किरंदुल की मुख्य सड़क मे10 चक्कों (ट्रको) का पार्किंग स्थल बनी रहेगी और दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती रहेंगी आखिर मुख्य सड़कों पर तीतर-बीतर खड़ी करना ट्रको को एक स्थाई पार्किंग स्थल नही दे पाना कही न कहीं प्रशासन की कमजोरी को दर्शाता हैं

आज इन 10 चक्कों का मुख्य सड़कों पर जाम कर खड़ी करना कही न कही प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता हैं.

प्रकाश विधालय कि ग्राउंड मे खडी टिप्परो को हटाना कोरोना काल कि स्थिति में जब कि स्कूल बंद है और ग्राउंड खाली है

नगर अध्यक्ष किसी पुरानी दुश्मनी को दर्शाता हैं आज किरंदुल नगर में नगर अध्यक्ष के नाम पर लोगो के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग हो रहा है

किरंदुल मे वार्ड वासी परेशान है वार्ड कि समस्या का समाधान नही हो रहा है

साथ ही काग्रेस प्रशासन को भी लोग कोस रहे हैं कहना था कि पढे लिखे सज्जन ब्यक्ति को नगर अध्यक्ष कि कुर्सी देंगे मगर नगर अध्यक्ष महोदय तो पी एच डीजल पास है
जहा नगर पालिका अधिकारी को अपने हस्ताक्षर करने चाहिए वहा नगर के अध्यक्ष का सील साईन होकर आदेश पारित करते हैं

इस विषय मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एच.आर गोंदे का कहना है मुख्य सड़क कि विषय तो गंभीर है जरूर एक बार पालिका अमला के साथ पूरे मुख्य सड़क का मुहयैना कर सड़कों पर खड़ी 10 चक्कों को जल्द से जल्द हटवाने की व्यवस्था करवाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button