प्राचीन मां महामाया मंदिर मे नवरात्र पर्व पर जले आस्था के ज्योत,कोरोना काल मे व्यवस्था चुस्त दुरुस्त
पाटन/खारून नदी किनारे बसे गांव तरीघाट जहां पर प्राचीन मां महामाया मंदिर विराजमान है,इस नवरात्र में भक्तों द्वारा 113 आस्था के ज्योत जलाए गए हैं, मां महामाया मंदिर सहित नवरात्र के पावन पर्व पर भक्ति और आस्था का महापर्व शारदीय नवरात्र मनाए जाने का सिलसिला शनिवार से देवी मंदिरों शक्तिपीठों में आरंभ हुई स्थानीय प्राचीन महामाया मंदिर मे बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां महामाया के विधिवत पूजा अनुष्ठान किए वही माता भक्तों ने जगत जननी मां महामाया के पूजा अर्चना करते हुए देवी माता का आशीर्वाद प्राप्त किया , शीतला मंदिर में भी माता भक्तों का तांता लगा रहा परंतु कोरोना काल के भयावहता को देखते हुए लोगों ने सामाजिक दूरी नियम का पालन भी किया शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों के प्रति पालन में माता भक्तों ने सादगी पूर्ण ढंग से देवी मंदिरों में पूजा अर्चना किए दुर्गा पंडालों में भी कोरोना काल का काला साया साफ तौर पर देखा गया दुर्गा पंडालों में देवी माता के भक्तों का आना जाना लगा रहा पूजा अनुष्ठान भी होते रहे परंतु अपेक्षाकृत पूजा स्थलों में लोगों की भीड़ भाड़ कम देखी गई सावधानी बरतते हुए लोगों ने दुर्गा पंडालों में पूजा अनुष्ठान किए कोरोना काल के इस दौर में भी खौफ के साए में देवी मंदिरों में आदि शक्ति जगजननी का जयकारा गूंजता रहा।