छत्तीसगढ़

एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर का

एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर का
अजय शर्मा सब का संदेश
जांजगीर अकलतरा के पास ग्राम पोड़ी दलहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत ग्राम तागानिवासी युवक के परिवार के 10 लोग सहित आज विकासखंड में 24 को रोना संक्रमित नए मरीज मिले स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए एंटीजन टेस्ट में नगर के वार्ड क्रमांक 5 7 8 11 13 एवं एक व्यक्ति तरौद एवं मुड़पार से नरियारा से दो व्यक्ति कोटमीसोनार से पांच व्यक्ति सहित कुल 14 लोग संक्रमित मिले वही ताजा के एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले तागा के इस परिवार से पूर्व में भी चार व्यक्ति संक्रमित मिले थे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी आज अवधि समाप्त हो गई।

Related Articles

Back to top button