कोरोना महामारी से बचने लोगों को जागरूक किया जा रहा है* -योगेश तिवारी

*कोरोना महामारी से बचने लोगों को जागरूक किया जा रहा है* -योगेश तिवारी
कृषक नेता योगेश तिवारी एवं ट्रामा हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. सुरेंद्र शुक्ला व अनुभवी मेडिकल टीम के द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गुनरबोड, चोरभट्टी, मटका, पथर्रा,जिया,ताला,डोकला,जेवरा,कठिया,रांका,झलमला,करही,बहिंगा,किरीतपुर,खम्हरिया, तिरैया, रवेली, बाबा मोहतरा, भोइनाभाठा, पिपरभट्ठा, खुडमुडी, नवागांव, कुसमी, बहेरा में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया योगेश तिवारी के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण लगातार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया एवं योगेश तिवारी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया गांव के लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी के समय भी कृषक नेता योगेश तिवारी के द्वारा गांव गांव पहुंचकर बड़े बुजुर्गों एवं महिलाओं तथा युवा साथियों का स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किया जा रहा है इस विपरीत परिस्थिति में भी योगेश तिवारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता करना हमारे लिए लाभदायक है हमें अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है बल्कि योगेश तिवारी के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर का लाभ हम सब उठा रहे है आज ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थ्य के जांच के लिए अस्पताल जाने में भी घबरा रहे हैं कृषक नेता योगेश तिवारी ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह आम जनों में विश्वास पैदा करें एवं उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए उनके गांव में ही व्यवस्था करें तब जाकर कहीं इस महामारी को रोका जा सकता है सामान्य बुखार खांसी सर्दी के इलाज के लिए भी ग्रामीण डॉक्टरों के पास जाने में भय खा रहे हैं योगेश तिवारी ने कहा है कि बेमेतरा मेरी मातृभूमि है और यहां के लोगों के सुख और दुख मैं मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा इस महामारी के समय भी मैं लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हूं एवं उन्हें उनके गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिले इसलिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर चला रहा हूं लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस दिशा में मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगा
आज शिविर में मुख्य रूप से धरमेंद साहु, हरीश पाण्डेय, अश्वनी मानिकपुरी, मनोज यदु, जीवन गायकवाड़, हरीश धृतलहरे, देवकुमार, रोहित साहु, संतोष डहरिया एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे !