हाथी मृत प्रकरण में संलिप्त 4 अभियुक्तों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल : वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर

हाथी मृत प्रकरण में संलिप्त 4 अभियुक्तों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल : वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर/ वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक – 01/11/24 को ग्राम राउतटिंगीपुर के राजस्व क्षेत्र खसरा क्रमांक – 36/1 में एक हाथी मृत पाया गया जिसका प्रकरण दर्ज कर दिनांक – 10/11/24 तक प्रकरण में संलिप्त चार अभियुक्तों को वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया हैं प्रकरण में चालान जमा किया जा चूका हैं….
वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर द्वारा बताया गया की वन्य प्राणी हाथी की मृत्यु हुई हैं दीपावली त्यौहार के दुसरे दिन जिसका पोस्ट मार्डम संबंधी जानकारी दिया जाना संभव नहीं हैं क्योकि प्रकरण जिला न्यायालय में प्रकरण लंबित हैं….