कोंडागाँव: बच्चे खुद खोलते है स्कूल, शिक्षक अपनी मर्जी से आते और कुछ समय बीताकर चले जाते

कोण्डागांव । जिले में एक स्कूल ऐसा भी जहॉ शिक्षक अपनी मर्जी से स्कूल आते हैं। और इच्छा होने पर ही स्कूल आते है और यहॉ पहुंच भी गए तो पढ़ाने का मन हुआ तो पढ़ाएं वरना कुछ समय बिताकर यहॉ से चलते बनते हैं। मामला नारायणपुर विधानसभा के इसलनार पंचायत के ग्राम कोकड़भाट चमई प्रथमिक स्कूल का है। स्कूली बच्चे पास के ही एक आगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों के साथ खेल रहे थे। जब इन बच्चों ने बताया कि, स्कूल वे खुद ही खोलते है और बंद करते हैं। ये जिम्मेदारी उन्हें स्कूल में तैनात शिक्षकों ने दे रखी हैं, और स्कूल में शिक्षक तभी आते है जब उनकी मर्जी होती हैं। हालांकि सोमवार को एक शिक्षक आए तो थे, लेकिन वे कुछ समय बाद ही यहॉ से चलते भी बने। जब हमने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि, स्कूल में दो शिक्षक नियुक्त है, लेकिन बहुत कम ही ऐसा होता है कि इस स्कूल में दोनां शिक्षक एक साथ रहते हो। कभी एक आता है तो कभी दूसरा ऐसा ही यहॉ काफी समय से चल रहा हैं। हालांकि ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इनमें से एक शिक्षक आदर्श जो पतला-दुबला सा है वह स्कूल आने पर बच्चों को पढ़ता है और स्कूल में बच्चों के नहीं रहने से वह घर-घर बच्चों को बुलाकर लाता हैं। तो वहीं दूसरा शिक्षक जो थोड़ा हेल्दी है गोस्वामी उसे बहुत कम ही स्कूल में देखते हैं।
दो किलोमीटर से लाना होता है पानी-
स्कूल के पास बने हैंडपंप खराब होने हो चुका हैं, और जब स्कूल खोलने की जिम्मेदारी इन बच्चों की है तो यहॉ पानी भरने से लेकर भोजन बनाने में सहायता करने की जिम्मेदारी भी इन बच्चों की हैं। यही वजह है कि, यहॉ पढ़ने वाले बच्चों को जब अपने मध्यान भोजन के लिए ढेड़ से दो किलोमीटर दूर कावड़ लेकर पानी के लिए जाना होता हैं। ऐसा नहीं है कि यहॉ स्कूल में रसोईया व प्यून नहीं है यहॉ दोनों है पर बच्चों को यह करना मजबूरी भी है और जब शिक्षक ही नदारत हो तो स्कूल के कमरे में बैठ आखिर बच्चे करेगें भी क्या। इसलिए वे रसोईयों का हेल्प करना ही बेहतर समझते हैं और भोजन करने के बाद वे स्कूल बंदकर यहॉ से अपने घरों को चले जाते हैं।
मंगलूराम कश्यप, बीईओ का कहना है कि
“स्कूल रोज खुलता है पर कौन आता है और कौन नहीं इसकी जानकारी नहीं हैं। इसकी रिपोर्ट लेकर नियमानुसार कार्यवाही करता हॅू”
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008