छत्तीसगढ़

मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए लता उसेण्डी ने किया जनसंपर्क

कोंडागाँव । नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश की पूर्व मंत्री लता उसेण्डी ने बस्तर लोकसभा के प्रत्याशी वैदुराम राम कश्यप जी को सांसद बनाने के लिए गाँव गाँव मे किया जनसंपर्क। इस जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री लता उसेण्डी ने आज इसलनार, करसिंग, चारगांव, बम्हनी, धनसूली, संबलपुर आदि गांव में जन सम्पर्क किया पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी जी ने मोदी सरकार के द्वारा किए गए पिछले 5 सालों के विकास कार्य को बताया साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 तक एक भी कच्चा मकान नही रहेगा और मोदी जी के आने से देश आज विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रशर है आज हम्म कल्पना भी नही कर सकते थे कि पूरा देश भारत के योग को अपनाएगा परन्तु मोदी जी ने पूरे देश को मनवाया साथ ही राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सुश्री लता उसेंडी जी ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीब परिवार का चना और नमक बन्द कर दिया गया साथ ही बताया कि आज जो पुलवामा हमला हुआ जिश में देश के सैनिक शहीद हुए उस पर भी कांग्रेश पार्टी राजनीति कर रही है मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से आज भारत देश विश्व मे एक अगल पहचान बनने में सफल रहा है इस जनसंपर्क कार्यक्रम में गोपाल दीक्षित,संतोष पात्रे, जनपथ सदस्य उमेश चन्देल, पूरन पटेल, उमेश ठाकुर, बरातू, खगेसुर, तुरेपटेल, ईश्वर कुमार, डालेंद्र ठाकुर, बिरस्पति पटेल, टँके स्वर, अजय परिहार, नर्सिंग ठाकुर, संत सोरी, गांडा राम, बजु कोराम, उमेश कोराम, हेमन्त कोर्राम, राजेश कुलदीप, पूर्ण सिंग ठाकुर, अभिमन्यु, रवि चन्द्रकार, रतु सोरी, हरि देवांगन आदि साथ थे ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button