ब्रेकिंग पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम ( छ.ग. ) की बड़ी कार्यवाही

संवाददाता जीवन यादव
कवर्धा (सबका संदेश) पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम
( छ.ग. ) की कार्यवाही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री के.एल.ध्रुव के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी , उपपुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. मंण्डावी तथा प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह थाना प्रभारी कवर्धा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी श्रीमति गीतांजलि सिंन्हा के कुशल नेतृत्व में प्रार्थी पोषण कुमार पिता सुमन सिंह राजपुत उम्र 26 वर्ष साकिन राजपुर चौकी बाजार चारभांठा थाना कवर्धा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.09.20 के 05:00 बजे यह अपने मो.सा. एसपी साईन क्रमांक सीजी 09 जेजी 2440 से अपने खेत घास काटने बांधाखार गया था रमेश राजपुत के बोर घर खेत के पास अपनी मो.सा. को खड़ा किया था वापस आकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी का मो.सा. एसपी साईन क्रमांक सीजी 09 जेजी 2440 किमती 45,000 / – रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 472/20 धारा ‘ 379 भादवि.पंजीबदध कर विवेचना में लिया गया है । दौरान विवेचना के आरोपी मनोज साहू पिता स्व . बिहारी लाल साहू उम्र 30 वर्ष साकिन बोरतरा थाना साजा जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर चोरी गये मो.सा. एसपी साईन क्रमांक सीजी 09 जेजी 2440 किमती 45000 रूपये को आरोपी के कब्जे से बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है । आरोपी मनोज साहू को ज्युडिशियल रिमांण्ड पर जेल भेजा गया है । इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गीताजंलि सिन्हा , सउनि . नरेन्द्र सिंह , प्रआर . 92 लवकेश खरे , प्रआर . 296 ओमप्रकाश धुर्वे , आर . 807 हेमंत राजपुत , आर . 595 पुनेश्वर मंडावी , आर . 784 बद्री बांधेकर , आर . 689 शंशाक तिवारी , आर . 439 शंकर निषाद , सैनिक 07 सुनील यादव का सराहनीय योगदान रहा । 1