छत्तीसगढ़

kondagaon: रीडिंग कैंपेन एवं ऑफलाइन क्लास का बीआरसी अवधेश पांडे ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कोंडागांव। विकासखण्ड एवं जिला कोंडागांव अंतर्गत संकुल केंद्र बाखरा में स्थित बाजार शेड में पिछले डेढ़ माह से ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हो रही है जिसमें अलग-अलग दिन तीसरी से आठवीं तक के बच्चों की विषयवार समय सारिणी बनाई गई है। समय सारिणी के अनुसार कक्षाएं ली जाती है, एवं ऑनलाइन क्लास लेने हेतु संकुल में सभी शिक्षकों के लिए समय सारिणी बनाई गई है। जिसमें प्रतिदिन दो प्राथमिक एवं एक माध्यमिक स्तर की ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षकों द्वारा ली जा रही है। राज्य शासन के निर्देशानुसार दिनांक 31/08/2020 से प्रतिदिन संकुल में “रीडिंग कैंपेन” कार्यक्रम के तहत पुस्तक वाचन करवाया जा रहा है। दिनांक 05/09/2020 शनिवार को विकासखंड कोंडागांव बीआरसी अवधेश पांडे एवम् बीआरपी रामप्रसाद कुपाल के द्वारा संकुल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाखरा के मोहल्ला क्लास, पुस्तक वाचन एवं ग्राम पंचायत राजागांव में संचालित “ऑफलाइन क्लास एवं रीडिंग कैंपेन” का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं बच्चों को रीडिंग कैंपेन का महत्व बताते हुए कोविड-19 से बचाव के तरीके बताए गए।

http://sabkasandesh.com/archives/74952

http://sabkasandesh.com/archives/74949

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button