छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेल मिल में किया गया रोचक सुरक्षा क्विज का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में इस्पात सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में विगत 23 और 26 मार्च को रोचक सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभाग के कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र प्रतिभागिता की। इस अवसर पर महाप्रबंधक रेल व स्ट्रक्चरल मिल तथा रोल टर्निंग शॉप गहन सेनगुप्ता ने कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया।

 

इस सुरक्षा क्विज का आयोजन दो चरणों में किया गया, प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के माध्यम से एलिमिनेशन राउण्ड के द्वारा अन्तिम 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया और द्वितीय चरण में ऑडियो विजुवल मेगा फाइनल आयोजित किया गया जो महाप्रबंधक रेल व स्ट्रक्चरल मिल तथा रोल टर्निंग शॉप गहन सेनगुप्ता की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता के फाइनल में 8 बड़े ही रोचक राउण्ड थे जिसमें सडक़ सुरक्षा संकेत, सामान्य सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, गैस सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, विजुअल्स, सुरक्षा सम्बन्धी वीडियो और फिल इन द ब्लैंक राउण्ड शामिल थे, जिसमें फाइनल में पहुँची 5 टीमों ने बड़ी सूझबूझ व सतर्कता से मुकाबला किया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हुए मेगा फायनल में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम के सदस्य रहे नीरव ध्रुव और दीपनारायण चंद्रवंशी, द्वितीय पुरस्कार विजेता टीम के सदस्य रहे अभिषेख और बिरेन्द्र कुमार एवं तृतीय पुरस्कार विजेता टीम के सदस्य रहे श्री शैलेश और रमेश कुमार द्विवेदी।

Related Articles

Back to top button