एक सहकारी समिति और 7 प्राइवेट दुकानों के लाइसेंस रद्द

एक सहकारी समिति और 7 प्राइवेट दुकानों के लाइसेंस रद्द
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
जांजगीर यूरिया हार बांटने वाले सहकारी समिति एवं निजी दुकानदारों की जांच की गई जांच में गड़बड़ी मिलने पर एक सहकारी समिति और 7 प्राइवेट हाथ बेचने वालों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। आप यह दुकानदार रसायनिक खाद नहीं भेज सकते उप संचालक कृषि एम आर तिग्गा ने बताया कि केंद्र सरकार ने जिले के टॉप 20 यूरिया विक्रेताओं के संस्थानों की जांच के निर्देश दिए थे कलेक्टर के निर्देश पर जांच किया गया जांजगीर पामगढ़ और शक्ति के अनुभाग अधिकारी कृषि की टीम बनाकर जांच की जिसमें सहकारी समिति बिर्रा बंसल ट्रेडर्स शक्ति योगेश कुमार अग्रवाल फगुरम जिंदल सेल्स बाराद्वार प्रकाश खाद भंडार बाराद्वार दिशा सेल से चांपा उदित नारायण विश्वनाथ सुल्तानिया शिवरीनारायn और आरके ट्रेडर्स अकलतरा की जांच में अनियमितता पाई गई तिग्गा ने बताया कि जांच के दौरान भूमि ही न किसानों कम रकबा वाले किसानों तथा निजी स्टाफ के नाम पर खाद बांटने जानकारी पोर्टल पर अपडेट की थी जवाब संतुष्ट नहीं होने पर लाइसेंस सस्पेंड किया गया।