खास खबरछत्तीसगढ़

Kondagaon: पंचायत स्तर के काम भी कर रहे बाहरी ठेकेदार, छोटे बजट के निर्माण कार्य पंचायत को देने की माँग

कोण्डागांव। इन दिंनो छोटे छोटे पंचायत स्तर के काम का ठेका भी अन्य बाहरी ठेकेदारों को देने पर ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे। जिसमे ग्राम भाखरा में बन रहे 7 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत बाखरा को देने की मांग को लेकर जिला पंचायत एवं ज.पं. सदस्य के नेतृत्व में सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों कलेक्टर से मिलने पहुंचे जिस पर कलेक्टर कोण्डागांव द्वारा जल्द निराकरण करने की बात कहि गई।

जहां एक और केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया करवाने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीणजनों को काम देने की बात कह रही है, पर वहीं ग्राम पंचायत बाखरा की सरपंच श्रीमति भुनेष्वरी बघेल, उप सरपंच लूदर पोयाम, मंचाराम पोयाम, ललितराम नेताम, श्रीमति हेमबती बघेल, श्रीमति प्रमिला बघेल, वनेष पोयाम, श्रीमति संगीता कोर्राम, लालचंद बघेल, श्रीमति मालती बघेल आदि पंचों एवं ग्रामीणजनों के साथ 25 अगस्त को जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल के नेतृत्व एवं जनपद पंचायत सदस्य घुड़नराम पोयाम के मार्गदर्षन में जिला कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बाखरा में 7लाख रुपए के छोटे बजट वाले काम को भी ठेके पर दिया जा रहा है तथा वहीं काम नहीं मिलने से ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों से लेकर ग्रामीणजनों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत पर कलेक्टर कोण्डागांव द्वारा ग्राम पंचायत की समस्या का समाधान करने का आष्वासन दे दिया गया है।

उक्त मामले में जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बधेल ने बताया कि ग्राम में कोई भी काम नहीं है, स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार की जरूरत है, परन्तु ग्राम स्तर के निर्माण कार्य को भी ठेके में दे दिया जा रहा है और यह सारा काम जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, जो कि सही प्रक्रिया नहीं है और उक्त व्यवहार से ग्राम पंचायतों में आक्रोष पनपने लगा है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button