भिलाई के कोविड अस्पताल में एक कोरोना मरीज की हुई मौत

आज मिले 67 कोरोना के नये मरीज
भिलाई। जिले में आज अब तक 67 नए कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है,देर रात तक और पॉजेटिव केस मिलने की आशंका है। वहीं एक पेसेंट की मौत हो गई है। यह कोरोना संक्रमित मरीज श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल में एडमिट था। शीतला पारा वार्ड 16 भिलाई 3 के निवासी उक्त मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज मिले मरीजों में एक महिला वार्ड नंबर 31 दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड 31 खुर्सीपार भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 28 स्टेडियम के पास खुर्सीपार भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 31 खुर्सीपार से, एक महिला केसरा दुर्ग से, एक महिला खोन्द्रा पारा दुर्ग से, दो पुरुष बोडेगांव दुर्ग से, एक महिला नया पारा दुर्ग से, ग्यारह पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, तीन पुरुष और चार महिला सदर बाजार दुर्ग से, तीन महिलाएं हाउसिंग बोर्ड कोहका से, एक पुरुष आर्या नगर कोहका भिलाई से, एक महिला इस्लाम नगर सुपेला से, दो पुरुष स्मृति नगर भिलाई से, एक पुरूष एक पुरुष शहीद वीर नारायण सिंह नगर आईटीआई खुर्सीपार भिलाई से, एक महिला इंदिरा पारा रावण भाटा सुपेला से, एक महिला और एक पुरुष रूआबांधा सेक्टर भिलाई से, चार पुरुष उतई भिलाई से, दो महिलाएं शांति विहार रिसाली कृष्णा नगर दुर्ग से, एक पुरुष इंदिरा कॉलोनी पोटिया दुर्ग से, एक पुरुष विवेकानंद वार्ड गिरधारी नगर से, एक पुरुष स्टील नगर भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 8 भिलाई से, एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, दो पुरुष प्रगति नगर रिसाली से, एक पुरुष पोटियाकला दुर्ग से, एक पुरुष मतवारी बस्ती पारा दुर्ग से, एक पुरुष शांति नगर भिलाई से, एक पुरुष गौतम नगर सुपेला से, एक पुरुष राधिका नगर से, एक पुरुष कैलाश नगर भिलाई से, एक पुरुष वृंदा नगर कैम्प 2 से, एक पुरुष सिरसाभाटा से एक पुरुष अहिवारा वार्ड नंबर 9 ब्लॉक धमधा से और अन्य कोरोना संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।