एसबीआई लाइफ ब्रांच कुंडा ने कोरोना वायरस में लगे प्रशासन का किया सम्मान ।।
।। एसबीआई लाइफ ब्रांच कुंडा ने कोरोना वायरस में लगे प्रशासन का किया सम्मान ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
विगत दिसंबर 2019 से कोरोनावायरस जैसे वैश्विक संक्रमण वायरस से हम सभी जूझ रहे हैं ऐसे में शासन से जिम्मेदारी प्राप्त प्रत्येक विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम में अपनी ड्यूटी बखूबी निभाकर आम जनता का सेवा किए हैं एवं आज भी कोरोना वायरस से आम जनता को विभिन्न विभाग सावधान और सचेत कर साथ ही बिना अवकाश लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, ऐसे समय में एसबीआई लाइफ ब्रांच कुंडा के द्वारा थाना कुंडा में पदस्थ समस्त पुलिस प्रशासन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । यह कार्यक्रम एसबीआई लाइफ परिवार कुंडा के तरफ से आयोजित की गई थी जिसमें ब्रांच मैनेजर कवर्धा टीआर साहू भी उपस्थित रहे।
कुंडा के सीनियर एजेंसी मैनेजर प्रकाश चंद्राकर, एडवाइजर सुरेश चंद्राकर ,श्रीमती श्रद्धा साहू एवं असलम शेख के देखरेख में यह प्रशस्ति पत्र पुलिस प्रशासन को दिया गया।
जिसमें मुकेश सोम थाना प्रभारी, नरेंद्र साहू उपनिरीक्षक, चिंताराम देशमुख ,गोपाल राजपूत सहायक उपनिरीक्षक, आरबी मरकाम, बलदाऊ चंद्रवंशी, महेश मरावी थाना प्रधान एवं आरक्षक गणों में तोरण कश्यप ,हरिचरण डडसेना ,अरुण बघेल, संजय डोरे ,लोमेश मेरावी, ललित मंडावी, चंद्रशेखर चंद्राकर, सूर्यकांत शर्मा, विक्की चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, नंदराम पाटिल, एवं चित्रांगद ध्रुव को क्षेत्र में कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं जनता को जागरूक करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दी गई ।।