सिंगल एटीएम के भरोसे कैश ट्रांजेक्शन, नहीं जारी हो पाया चिप एटीएम
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- डाक विभाग बैकिंग खाता धारकों के लिए एसएमएस की सुविधा तो शुरू करने जा रहा है लेकिन अभी तक ग्राहकों को पोस्टल एटीएम कार्ड जारी नहीं कर पाया है। इससे ग्राहक सिर्फ डाकघर के एटीएम की सुविधा ले पा रहे हैं। उन्हें अन्य बैंकों के एटीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि डाक विभाग के अधिकारियों की माने तो जल्द ही पोस्टल एटीएम चिप कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड में चिप होगी और उपभोक्ता का नाम प्रिंट रहेगा। ग्राहकों को बार-बार कार्ड रिजेक्ट होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। लेकिन डाक विभाग में फिलहाल यह सुविधा शुरू होने में अभी देरी है। जिससे रायपुर के जीपीओ में संचालित सिंगल एटीएम के भरोसे ही कैश ट्रांजेक्शन करना होगा। बाकी शहरों में अन्य जगह एटीएम बूथ नहीं है।
योजना सिर्फ फाइलों में
इंडिया पोस्ट पेमेंट सहित ग्रामीण स्तर पर पोस्टल डिपार्टमेंट को बैंकिंग का लाइसेंस मिलने के बाद एसएमएस, नया खाता खुलवाने जैसे सुविधाएं शुरू किया गया है। इसी तरह से लगभग दो वर्ष पूर्व जारी एटीएम कार्ड को विभाग में जमा करने की प्रक्रिया चल रही थी। इससे नए पोस्टल एटीएम बैंकिंग प्रणाली का सरलीकरण होगा। साथ ही एटीएम कार्ड पर कार्ड होल्डर का पूरा नाम के साथ दूसरे बैंकों के एटीएम में कैश ट्रांजेक्शन करने की सुविधा शामिल थी। इसी तरह से पोस्टल एटीएम बूथों की संख्या में बढोतरी करने की चर्चा रही, लेकिन योजना सिर्फ फाइलों तक सीमित रह गई।
मौजूदा एटीएम कार्ड सिर्फ दिखावा
मौजूदा समय में जारी डाक विभाग का एटीएम कार्ड सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है, क्योंकि किसी अन्य के खाते में पैसा ट्रांसफर करना हो या कहीं खरीदारी करने के बाद पेमेंट करना पड़े तो इसकी सुविधा नहीं है। रायपुर में केवल जीपीओ में ही सिंगल एटीएम की सुविधा है। इस वजह से खाता धारकों की संख्या भी नहीं बढ़ पा रही है। रायपुर जनरल पोस्ट ऑफिस के प्रभारी वाय आर सिन्हा का कहना है कि चिप वाले एटीएम अभी तक शुरू नहीं हो पाया। फिलहाल प्रकिया में है, जल्द ही योजना का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।
एटीएम में फेरीवालों का कब्जा
अधिकांश खाता धारक वरिष्ठ नागरिक हैं, जो बार-बार डाक विभाग के चक्कर नहीं लगा सकते। ऐसे में एटीएम की सुविधा मिलने का क्या फायदा जब पैसा निकालने के लिए डाक घर तक आना पड़े। कुछ खाता धारकों का यह भी कहना है कि कई बार एटीएम में पैसा नहीं रहता है। वहीं जीपीओं में संचालित एटीएम के आसपास फेरीवाले दुकानदारों का कब्जा रहता है। इसके अलावा शहर में कोई अन्य जगह एटीएम बूथ नहीं है। इसके बारे में शिकायत करें तो भी कोई सुनने वाला नहीं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117