नशेड़ी की लगाई आग में जल गए थे चार लोग, हत्या का मामला दर्ज

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- टिकरापारा स्थित स्वीपर कॉलोनी में कुछ दिनों पहले एक झोपड़ी जल जाने और 4 लोगों की मौत हो जाने के पीछे हत्या का मामला सामने आया है।
एक सिरफिरे नशेड़ी नाबालिग और उसके एक साथी की करतूत की वजह से झोपड़ी जल गई थी जिसमें 2 बच्ची समेत उसके पिता सुजीत दीप और दादी जिंदा जल गए।
बाद में सुजीत की पत्नी ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में गहराई से जांच करने के बाद नाबालिग नशेड़ी की हरकत का खुलासा हुआ जिस पर टिकरापारा थाना पुलिस ने हत्या के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया नाबालिक अपने कुछ साथियों के साथ झोपड़ी के ठीक बाजू में नशा करने के लिए अड्डा बनाए हुए थे। सुजीत ने इसका विरोध किया था एक बार नाबालिग को खदेड़ा भी इसी विवाद का बदला लेने के लिए नाबालिग ने झोपड़ी को जलाकर राख कर दिया। तड़के झोपड़ी में आग लगने की वजह से पूरा परिवार झुलस गया ।
आग से झुलस कर जान गंवाने वालों में सुजीत दीप 30 साल प्रिया दीप 28 साल सविता दीप 70 साल लक्षिता 5 साल और काव्या दीप 3 साल शामिल है। सुजीत के भाई आगजनी की घटना के बाद से ही इसे हत्या की घटना बता रहे थे।
पड़ताल करने पर उन्होंने बातचीत में बताया था कि घर के ठीक बाजू में ही नशेड़ी अड्डा बना कर बैठते हैं। कई बार पुलिस में भी शिकायत की थे लेकिन मोहल्ले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117