छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना मरवाही के कार्यकर्ताओं ने शासकीय कॉलेज परिसर मरवाही में की साफ – सफाई एवं पौधारोपण कार्य

जिला — गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही

राष्ट्रीय सेवा योजना मरवाही के कार्यकर्ताओं ने शासकीय कॉलेज परिसर मरवाही में की साफ – सफाई एवं पौधारोपण कार्य

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के सम्बद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 426 के स्वयं सेवकों द्वारा भारत सरकार की गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत परिसर की साफ सफाई एवं पौधा रोपण किया गया!

 

महाविद्यालय के बाहर गाजर घास का उन्मूलन एवं पाउज पन्नी की सफाई , पंप हाउस के पास नालियों की साफ सफाई किया गया। इस दौरान रा.से.यो के कार्यक्रम अधिकारी श्री लोक सिंह ने बताया कि अपने आस पास के वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ साफ रखना चाहिए आस पास जो गंदगी हो रही हैं उन्हें रोकना चाहिए, शुद्ध परिवेश का निर्माण करना चाहिए इस कार्य में महाविद्यालय स्टाफ श्री सी.एस मरावी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री पंकज तिवारी , एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शिवशंकर, आशीष, युवराज , भुवनेश, मनोहर, आकृति, मोनी,रुकमणी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button