50 पाव देसी मदिरा परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

50 पाव देसी मदिरा परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा शराब कोचियों एवं नशे के अवैध कारोबारियों पर शक्ति से कार्यवाही करने आदेशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह उप पुलिस अधीक्षक दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में मुख बिरों को सक्रिय कर शराब तस्करों के ऊपर नजर रखी जा रही थी जिसके तारतम्य में मुखबिर सूचना पर ग्राम कोसिर बोहार डीह पुल के पास आरोपी जितेंद्र साहू पिता ज्वाला साहू उम्र 22 साल सकिन सोन लोहरसी बिलासपुर 2 धनंजय साहू पिता क्रांति साहू उम्र 44 साल साकिन सोन लोहर्सी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के कब्जे से 50 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब कीमती 4000 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 22 के 523 कीमती 30,000 रुपए को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है वह तो करवा ही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक आर एल तोंदे एसएन ताम्रकार थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा