खैरघट में हुआ नौ दिवसीय सतचंडी यज्ञ
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ तिल्दा नेवरा- शहर से करीब 20 से 25 किलोमीटर पर स्थित खैरघट में नौ दिवसीय श्री सतचंडी महायज्ञ एवं विशाल संत समागम बड़े धूमधाम से मनाया गया। यज्ञ में बैठे पंडित मानवेन्द्र प्रसाद दुबे ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों द्वारा समिति बनाकर नदी किनारे स्थित मां शक्ति मावली अमलेश्वर की कृपा व ब्रम्हलीन श्री वीतराग महाराज (श्री चंडी आश्रम नेवनारा वाले) की कृपा से करीब 22वां वर्ष यज्ञाचार्य जय श्रवण महराज पंडित श्रवण उपाध्याय व आसपास के ब्राम्हणों द्वारा नौ दिनों तक विधिवत पूजन व यज्ञ कर संपन्ना कराया गया। समिति के अध्यक्ष दिनेश पटेल ने बताया कि यह यज्ञ 22 वर्षों से होते आ रहा है। भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा व दयालदास बघेल बेमेतरा विधानसभा के सहयोग से यह यज्ञ संपन्ना होता है। इसमें समिति के उपाध्यक्ष आजुराम देवांगन, सचिव हीरा साहू, कोषाध्यक्ष व संयोजक रामसहाय साहू की अहम भूमिका रहती है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117