Accident: दो मासूम बच्चो समेत माँ की हुई गड्ढे के पानी मे डूबने से मौत
कोण्डागांव। जिले के बासगांव में बड़ा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमे एक माँ सहित दो बच्चो की गहरे पानी मे डूब जाने की वजह से मौत हो गई है।
सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव के ग्राम पंचायत बासगांव निवासी महिला अनिता सोढ़ी पति फरशु सोढ़ी व उसके दो बच्चे मोहन 5 वर्ष व सोहन 2 वर्ष की गहरे गड्ढे के पानी मे डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को महिला के देवर भरतुराम द्वारा मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। सूत्र बता रहे हैं की यह घटना एक दिन पूर्व रविवार संध्या की है जब मृतिका अनिता अपने बच्चों के साथ घटना स्थल की तरफ गई हुई थी। जबकि पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार की सुबह की है। स्थानीय ग्रमीणों द्वारा अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि बच्चे छोटे छोटे थे और खेलते खलते गड्ढे के गहरे पानी मे गिर गये होंगे और उनको बचाने के प्रयास में माँ भी पानी मे कूद गई होगी, लेकिन पानी अधिक गहरा होने की वजह से बच्चों को बचाते बचाते खुद भी डूब गई होगी और तीनों की मृत्यु हो गयी होगी।
मामल क्या है हादसा कैसे हुआ अभी कुछ भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। कोंडागांव पुलिस मामले कि गम्भीरता को समझते हुए पूरी तत्परता से छानबीन में लग गयी है।
http://sabkasandesh.com/archives/67554
http://sabkasandesh.com/archives/67557
http://sabkasandesh.com/archives/67562