छत्तीसगढ़

कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, देर तक अंदर फंसा रहा ड्रायवर

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कोरबा- कोरबा छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी कोरबा में शनिवार की सुबह का एक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रेक्टर और ट्रेलर की भिडंत हो गई। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनो ही चालकों का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया और गाड़ियां सड़क के किनारे पलट गईं। ट्रेलर कोयले से लदा हुआ था। हादसे की वजह से इसका चालक अंदर ही फंस गया। घायल ड्रायवर को निकालने आए लोगों ने मदद की।कोरबा के झगरहा- उरगा बाईपास रोड पर यह हादसा हुआ। राहगीरों ने इस हादसे की सूचना 112 पर कॉल करके दी। इसी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कोयले से भरा ट्रेलर उरगा की ओर से आ रहा था वहीं ट्रैक्टर नक्तिखार से उरगा की ओर जा रहा था। दोनों ही गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रेलर के पलटने से कोयला सड़क पर ही बिखर गया, डीजल टैंक भी फट गया।

Related Articles

Back to top button