अनुपूरक सूची से एक पटवारी चयनीत,
अनुपूरक सूची से एक पटवारी चयनीत,
जांजगीर-चांपा 17 जुलाई 2020/ पटवारी चयन परीक्षा 2019 की अनुपूरक सूची से एक पटवारी का चयन आदेश जारी किया गया है।
अजय शर्मा की रिपोर्ट
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री देवेंद्र कुमार तिवारी, पिता श्री गीताराम तिवारी, ग्राम बिर्रा जिला जांजगीर चांपा का चयन अनुपूरक सूची से किया गया है। चयन सूची अनारक्षित मुक्त वर्ग के सरल क्रमांक 8, अभिषेक साहू का चयन पर्यावरण संरक्षण मंडल में सहायक ग्रेड 3 के पद पर होने और उनके द्वारा पटवारी प्रशिक्षण शाला से त्यागपत्र प्रस्तुत करने के कारण रिक्त स्थान के लिए अनुपूरक सूची से देवेंद्र कुमार तिवारी को पात्र अभ्यार्थी माना गया है।
चयनीत पटवारी श्री तिवारी से कहा गया कि 25 जुलाई तक अपनी उपस्थिति पटवारी प्रशिक्षण शाला में वांछित दस्तावेज के साथ अनिवार्य रूप से देवें। अन्यथा आदेश स्वमेव निरस्त माना जाएगा।
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करे-8425569117