सेन समाज जगाए अपनी अस्मिता – नंदकुमार बघेल
दुर्ग/पाटन–छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज पंजीयन 82 के निर्वाचित चार पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दुर्ग में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सीएम के पिता नंदकुमार बघेल, अध्यक्षता सर्व समाज के प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू, सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं समाज जनो के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी खम्हनलाल शॉडिल्य ने प्रांताध्यक्ष विनोद सेन, महासचिव पुनित सेन, सचिव भूवनलाल कौशिक एवं कोषाध्यक्ष विजय सेन को शपथ दिलाया। तत्पश्चात संगठन का विस्तार कर कई पदो पर मनोनयन एवं नियुक्तियां की गई।
मंगलवार को कुर्मी भवन शंकर नगर दुर्ग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में स्वागत सत्कार के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने मुख्यअतिथि के आसंदी से कहा कि सेन समाज एक अदभूत समाज है जो सकल समाजो के संस्कारो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। बावजूद उपेक्षा और तृस्कार का शिकार है। लेकिन अब वह समय आ गया है जब हम छत्तीसगढिय़ों को अपनी अस्मिता को जगाए। श्री बघेल ने सेन समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि वे आने वाले 2023 के चुनाव में राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने कम से कम एक सीट विधायक के लिए दिलाने कोशिश करेगें। साथ ही अन्य समाजो की तरह सेन समाज के जननायक रहे कर्पुरी ठाकुर की जयंती मनाए। अध्यक्षीय उदबोधन में सर्व समाज के प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सेन समाज जागा है। जिसके बिना अन्य सभी समाजो में जन्म से लेकर मृत्य तक के संस्कार नही हो सकता है। जिसे पुरा कर हिन्दू सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाते है। उन्होंने समाज के लोगो को एकजुट होकर राजनीतिक क्षेत्र में भी प्रतिनिधित्व करने आगे आने की बात कही। प्रांताध्यक्ष विनोद सेन ने सभी पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर सेन समाज को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रो में आगे लाने का भरोसा दिलाया। जिसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई। छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त अध्यक्षा सुश्री मोना सेन ने कहा कि हम सब एक है और एक होकर समाज की आत्मसम्मान एवं उत्थान के लिए कार्य करें। समारोह को सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु, मनवा कुर्मी समाज के रामकुमार सिरमौर, भ्राती संघ के तेजबहादुर बंछोर, उमाकांत वर्मा, खम्हनलाल शॉडिल्य, नंदकुमार सेन, विमल सेन, महासचिव पुनित सेन आदि ने भी संबोधित किया। संचालन सचिव भूवनलाल कौशिक तथा आभार हरेन्द्र उमरे ने किया। तत्पश्चात संगठन का विस्तार करते हुए कई पदो पर मनोनयन एवं नियुक्तियां की गई। जिसमें उपाध्यक्ष राधेश्याम सेन, आरजी ठाकुर, एन राजा, सचेतक रिकेश सेन, हरेन्द्र उमरे, गौरीशंकर श्रीवास, अरूण कौशिक, देवधारी श्रीवास, दिनेश पंकज, मन्नूलाल सेन, संरक्षक खम्हनलाल शॉडिल्य, भूपेन्द्र शंकर सेन, विमल सेन, नंदकुमार सेन, पवन कौशिक, सत्यनारायण श्रीवास, सखाराम सेन, केशवराम सेन, पवन शॉडिल्य, श्रीमति पुष्पा उमरे, शेषनारायण शॉडिल्य एवं गजानंद सेने को मनोनित किये गए है। महामंत्री के रूप में दिनेश सेन, आशुतोष श्रीवास, देवशरण सेन, मनोज ठाकुर, किशन सेन, संगठन महामंत्री, थानसिंग सेन, कोमल श्रीवास, तुलसीराम सेन, कमलनारायण शॉडिल्य, पीएन ठाकुर, जगदीश श्रीवास, राकेशचंद्र सेन, उपकोषाध्यक्ष रूद्र सेन, सहसचिव विजय सेन, डॉ. सुमनलाल कौशिक, रूद्रकुमार सेन, संगठन सचिव धर्मेन्द्र शॉडिल्य, लोकनाथ सेन, दुर्गेश श्रीवास, संयुक्त सचिव लक्ष्मणराव सेन, दिलीप सेन, हेमराम श्रीवास, आडिटर भगवानीराम शॉडिल्य, विमल श्रीवास, राजकुमार भारद्वाज, खेमलाल कौशिक, प्रवक्ता सुनील भारद्वाज, अरूण राजू, उपेन्द्र सेन, प्रशांत श्रीवास, मीडिया प्रभारी धनसिंह सेन, पुनितराम कौशिक, संतोष सेन, बजरंग सेन, नवीन श्रीवास, कार्यालय प्रभारी विजय सेन, सतीश सेन, संतोष सेन, शंकर सेन तथा विधि प्रकोष्ठ हरेन्द्र उमरे अधिवक्ता एवं दौलत सेन समेत 105 सदस्यों को प्रतिनिधि व कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। जिसमें सभी जिलो को स्थान दिया गया है। इस मौके पर विभिन्न जिलो के अध्यक्ष व उनके पदाधिकारी मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रांतीय मुख्य मीडिया प्रभारी धनसिंह सेन ने दी।