विधायक शिशुपाल ने टैंकर क्रय व निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति की
टैंकर क्रय हेतु 02 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत
कांकेर विधानसभा क्षेत्र कांकेर के विधायक शिशुपाल शोरी की अनुशंसा पर
(फाइल फोटो)
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत् निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर के.एल. चौहान द्वारा कांकेर विकासखण्ड के ग्राम मर्दापोटी में पेयजल हेतु टैंकर क्रय करने के लिए 02 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। टैंकर खरीदी के लिए जनपद पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
और इसी प्रकार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 05 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत
कांकेर- विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज सिंह मण्डावी की अनुशंसा पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत् निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर के.एल. चौहान द्वारा चारामा विकासखण्ड के ग्राम दरगहन में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्य हेतु जनपद पंचायत चारामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।