आज विशेष लोक अदालत का शुभारंभ
DURG:- छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा राज्य स्तरीय ई.विशेष लोक अदालत 11 जुलाई को होना है जिसका शुभारंभ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मुख्य संरक्षक एवं कार्यापालक अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति की उपस्थिति में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुबह 10:30 बजे शुभारंभ होगा। उक्त ई.लोक अदालत के लिए कार्यवाहक जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से होने के संबंध में सूचना न्यायाधीशगणए अधिवक्ता संघ को दी गई है। इस ई.विशेष लोक अदालत में किसी भी पक्षकार एवं अधिवक्ता को न्यायालय में उपस्थित नहीं होना है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष ई.लोक अदालत में 14 खंडपीठ का गठन किया गया हैए जिसमें 09 खण्डपीठ जिला न्यायालयए 01 परिवार न्यायालयए 01 श्रम न्यायालयए 01 किशोर न्याय बोर्डए 01 व्यवहार न्यायालय भिलाई.3, 01 व्यवहार न्यायालय पाटन के लिए खंडपीठ का गठन किया गया है। इसके अधिकारी एवं अधिवक्ता सदस्यगण के अलावा कर्मचारी ही उपस्थित होंगे। लोक अदालत हेतु राजीनामा योग्य प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के द्वारा की जाएगी। जिसके लिए राजीनामा योग्य प्रकरण के पक्षकार एवं उनके अधिवक्ताओं को संबंधित खंडपीठ न्यायालय की लिंक की जानकारी दे दी गयी है। इस विशेष लोक अदालत में किसी भी पक्षकार अथवा अधिवक्ताओं की व्यक्तिगत उपस्थित नहीं होना है