Uncategorized

अमली मालगी में जनपद सदस्य ने लगाए पौधे

कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत में दिन बुधवार को जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 सैहामालगी के ग्राम पंचायत अमली मालगी में जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे के गृह ग्राम में जनपद सदस्य प्रतिनिधि के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया

जिसमें मुख्य रूप से जनपद पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि सेवाराम कुर्रे कृष्णा चंद्राकर सभापति कृषि स्थाई समिति प्रतिनिधि*
*महेंद्र घृतलहरे भाजपा नेता*
*रामकुमार नेताम सरपंच*
*एवनाथ चंद्रवंशी सचिव*
*रोजगार सहायक नदराम*
*उपसरपंच प्रतिनिधि मनहरण*
*पंच श्याम खांडे शेखर तोमन यादव जगदीश खांडे समस्त ग्राम वाशी अमलीमालगी* उपस्थित रहेे

Related Articles

Back to top button