हम सभी ठाठापुर (रामपुर) के नयापारा भाठाटोला निवासी पिछले कई दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे है
हम सभी ठाठापुर (रामपुर) के नयापारा भाठाटोला निवासी पिछले कई दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे है । इसकी शिकायत हम कई बार बिजली दफ्तर जाकर कर चुके है , लेकिन इस पर कार्यवाही नहीं हो रही है ।
बिजली कटौती के कारण हमे विशेष प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । महिलाओ को पानी भरने में असुविधा हो रही है । बिजली कटौती के कारण किसानो को फसल बिमा करवाने के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है । हमारा गांव भाठाटोला (ठाठापुर) – मोहभट्ठा, फ़िल्टर से जुड़ा हुआ है जिसके अंतर्गत – मोहभट्ठा, भाठाटोला, गोरखपुर कला , उसलापुर , भीखमपुर , हरदी , नवागांव , रगरा , सूरजपुरा , आदि गांव आते है , इसके लाइन परिचालक जयप्रकाश पटेल व् राजेश कुर्रे है । जब इनको हम अपनी परेशानी बताते है तो ये बातो को टाल देते है , और कभी डीओ चढाने के लिए परमिट लेते है तो कभी फ्यूज़ काटने के लिए परमिट लेते है , जिससे दिन में हर घंटे में दो तीन बार लाइट गोल रहता है । हमारी समस्या का कोई निवारण नहीं करते और बहाने बनाते है । इसलिए हम लोग चाहते है की इन दोनों लाइन परिचालक जयप्रकाश पटेल और राजेश कुर्रे को यहां से हटा जाये, यहां ऐसे परिचालक की व्यवस्था कराई जाये जो हमारी समस्याओ को समझे और उसका निवारण करे जो अपनी जिम्मेदारी को समझे, ताकि हमे भविष्य में बिजली कटौती की समस्या का सामना न करना पढ़े । हमारी मांग है हमारे भाठाटोला के लिए अलग फ़िल्टर की व्यवस्था की जाये क्योकि हमारे फ़िल्टर में आगे जुड़े हुए 8-9 गांव में अधिकतर लाइन फाल्ट होते रहता है । जिसके चलते हमारे ग्राम भाठाटोला में हर घंटे दिन में 2-3 बार बिजली बंद रहता है । बिजली कटौती के सम्बन्ध में हम कलेक्टर को भी शिकायत पत्र सौप चुके है ।