पत्रकार बना यातायात का दलाल अपना समाचार का पत्रकार लोगों को कर रहा बदनाम
*पत्रकार बना यातायात का दलाल अपना समाचार का पत्रकार लोगों को कर रहा बदनाम*
*कलेक्टर साहब कब दोगे ध्यान यातायात उतर रही बे पटरी लगाम*
*साहब यातायात में फिर करा दिया चालू वसूली अभियान*
*सिंगरौली* पूरे भारत में कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी चल रही है जिससे आम जनता एवं सभी लोग इस बीमारी से गुजर रहे हैं और आज ऐसी स्थिति आ गई है कि गरीब परिवार के लोग एक रोटी के लिए तरस रहे हैं लेकिन आपको बता दें एक नजर यातायात की ओर साहब जब आदमी सड़कों पर आवागमन करते हैं अपने घर की स्थिति को लेकर जब हॉस्पिटलों में जाते हैं तब हॉस्पिटल जाने से पहले क्या होता है उसे सुनो और देख आपके होश उड़ जाएंगे जी हां हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले की जहां सिंगरौली जिले के यातायात थाने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा नए यातायात प्रभारी के पदभार संभालते ही यातायात थाना हो गई बे पटरी जी हां मुद्दे की बात यह है कि यातायात पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार चौराहे पर चेकिंग लगाए जाते हैं लेकिन checking के दरमियान क्या होते हैं जरा सुनिए आज दिनांक को यातायात चौराहे पर चेकिंग लगाई गई थी जहां पर चेकिंग के दौरान अपना समाचार का पत्रकार अमित अग्रवाल पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर सड़कों पर आवागमन करने वालों को रुका कर उनकी वाहन से चाबी निकाल रहा यहां तक की गाड़ी के रसीद को चेक कर रहा युवक ने पत्रकार के सामने पत्रकार को पुलिस समझ
कहा साहब मैं गरीब परिवार से हूं मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं थोड़ा तरस रहम खाइए मेरे परिवार के लोग हॉस्पिटल में जूझ रहे हैं मैं उनको देखने के लिए जा रहा हूं तब ऐसी स्थिति में वहां पर
उपस्थित चालान काटने वाले पुलिसकर्मी ने उन पर रहम खाया और बोला भैया आप जाओ लेकिन बगल में बैठे पत्रकार साहब इतनी तेजी से उनको बोला बेचारा गरीब परिवार का युवक डर के मारे दूर चला गया तब संवाददाता कि वहां पर नजर पड़ी तब जाकर वीडियो बनाने लगा वसूली अभियान का तब पत्रकार साहब वसूली कर रहे थे वह धमकियां देने लगे मैं लगातार वसूली करूंगा प्रशासन का मिल रहा मुझे पूरा सहयोग जहां जाना आप जाओ नहीं होगा कोई रोक