Uncategorized

महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू-ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रण

महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू-ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रण

कवर्धा, 04 जुलाई 2020। कबीरधाम जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग में पूर्व में जारी विज्ञापन के द्वारा 15 सेक्टरों में रेडी टू ईट निर्माण और वितरण कार्य के लिए अभिरूचि के प्रस्ताव मंगाए गए थे। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के पत्र के परिपालन में इस विज्ञापन में आवेदन प्रस्तुत करने की समय-सीमा में 15 दिवस वृद्धि करते हुए नवीन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। पूर्व में आवेदन प्रस्तुतकर्ता महिला स्वसहायता समूहों को आवेदन अद्यतन करने के लिए उनके प्रस्ताव मुलतः वापस करते हुए उन्हे अपने आवेदन पत्र में जानकारी अद्यतन करने अथवा नवीन आवेदन भरने हेतु सूचित किया जाता है। बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी केन्द्रें में रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय हेतु सक्षम महिला स्व. सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते है। प्रस्ताव हेतु आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी, कार्यालय अथवा परियोजना कार्यालयों से कार्यालयीन समय में 14 जुलाई 2020 तक शाम चार बजे तक प्रस्तुत किए जा सकते है। कार्य से संबंधित शर्ते व विस्तृत विवरण एक दिवस पूर्व अर्थात् 13 जुलाई 2020 तक कार्यालयीन समय में इस कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। 15 सेक्टर जहां प्रस्ताव मंगाए गए है। परियोजना कवर्धा के सेक्टर बम्हनी, सोनबरसा, परियोजना दश्रंगपुर में सेक्टर दशरंगपुर, परियोजना चिल्फी में सेक्टर रेंगाखारकला एवं झलमला, परियोजना तरेगांव जंगल में सेक्टर तरेगांव जंगल, बैजलपुर एवं दलदली परियोजना पण्डरिया में सेक्टर पण्डरिया-2, दुल्लापुर, रमतला, कांपादाह, परियोजना कुकदुर में सेक्टर कुकदुर एवं मुनमुना एवं परियोजना कुण्डा में सेक्टर दामापुर-02 में अभिरूचि के प्रस्ताव मंगाए गए है।

Related Articles

Back to top button