भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का उग्र प्रदर्शन सांसद निवास के सामने पुलिस से झूमाझटकी फिर नेहरू चौक पर जलाया प्रधानमंत्री का पुतला*

प्रदीप रजक
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का उग्र प्रदर्शन सांसद निवास के सामने पुलिस से झूमाझटकी फिर नेहरू चौक पर जलाया प्रधानमंत्री का पुतला
केंद्र सरकार की ग़रीब कल्याण रोज़गार योजना में 6 राज्यों के 116 ज़िलों को शामिल किया गया है सूची में छत्तीसगढ़ के एक भी ज़िले को इसमें स्थान नहीं दिया गया है इसके विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिलासपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर सांसद अरुण साव के निवास का घेराव किया तथा आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्य होने की वजह से भेदभाव करते हुए छत्तीसगढ़ के किसी भी ज़िले को सम्मिलित नहीं क्या किया गया है।कार्यकर्ताओं को सांसद निवास जाने से पहले पुलिस ने बल पूर्वक नेहरू चौक पर रोक दिया उसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया एवं जमकर नारेबाज़ी की।
NSUI बिलासपुर के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में किसान मज़दूर रहते हैं यह उनके अधिकारों का हनन है और केंद्र सरकार को तत्काल ही छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को इस योजना का लाभ देना चाहिए।प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने कहा कि यहाँ के सांसद को शर्म आनी चाहिए तथा उन्हें भी छत्तीसगढ़ की जनता का साथ देना चाहिए।
इस अवसर पर NSUI के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष बिलासपुर विकास सिंह विधानसभा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम छात्र नेता अभिलाष रजक जयपाल निर्मलकर निखिल राय विराज रजक जिला महासचिव अंजली गोड स्मृति श्रीवास विवेक साहू शिवम दुबे रंजेश क्षत्रिय आकाश श्रीवास्तव नाज़िम हुसैन अजय ध्रुव जिला सचिव को आफ़ताब अली सिद्धांत बत्रा शैलेंद्र आहूजा अभिषेक रज़क आदि उपस्थित थे।