Uncategorized

वन, परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर का जनदर्शन शुरू

वन, परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर का जनदर्शन शुरू

मंत्री श्री अकबर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले वासियो तथा आवेदकों से हो रहे है रूबरू

जनदर्शन कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित

 

मौके पर हो रहा है समस्याओं का समाधान

कवर्धा, 1 जुलाई 2020। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज बुधवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम

 

आयोजित कर कबीरधाम जिले वासियों से भेंट मुलाकात की। उन्होंने जनदर्शन में शामिल आवेदकों से वन-टू-वन रूबरू होकर उनके समस्याओं, मांग के संबन्ध में अवगत हुए। श्री अकबर ने मौके पर ही संबधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन कार्यक्रम में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, कवर्धा पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

मंत्री श्री अकबर कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम तथा नियन्त्रण के बाद अनलॉक बाद पहली बार जनदर्शन आयोजित कर जनता से रूबरू हुए।
जनदर्शन कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया तथा सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्रामीणजन तथा जनप्रतिधि शामिल हुए। आवेदकों ने ग्राम पंचायतों में गौठान निमार्ण की मांग की गई। इसके अलावा ग्रामीणों ने सीसी सड़क, नए ट्रांसफार्मर, इलाज के आर्थिक सहायता, पीएम आवास, पेयजल के लिए हैण्डपम्प की मांग, की गई। जनदर्शन कार्यक्रम में निःशक्त जन भी आवेदन कर बैटरी चलित ट्रायसिकल की मांग की।
श्री अकबर ने विभागीय अधिकारियों को संम्बधित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं के निदान करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button