Uncategorized
मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों और ग्राहकों पर लगा जुर्माना
मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों और ग्राहकों पर लगा जुर्माना
नारायणपुर 25 जून 2020- राज्य शासन के आदेशानुसार कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर आज नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाये आठ दुकानदारांे, ग्राहकों और लोगों पर कार्यवाही करते हुए 800 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं स्थानीय चाय-नाश्ता की दुकान पर बैठाकर नाश्ता करवाने पर 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इन सभी को भविष्य में बिना मास्क लगायेे नहीं घुमने और होटल के संचालकों को बिठाकर चाय-नाश्ता नहीं कराने की समझाईश भी दी।
नारायणपुर नगर में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की कारगर तरीके से रोकथाम करने एवं जनसामान्य की स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि दुकानदारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा बिना मास्क के पाये जाने पर तथा सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने, सडक पर थूककर गंदगी फैलाने पर संबंधित लोगो के खिलाफ निरंतर सघन अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही करने कहा गया है।