Uncategorized

दामापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेब टेक्निसियन वार्ड बॉय नहीं जल्द व्यवस्था नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन

 

प्रदीप रजक

दामापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेब टेक्निसियन वार्ड बॉय नहीं जल्द व्यवस्था नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन
दामापुर छेत्र में एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिस पर आस पास के 20-25 गांव स्वास्थ्य के दृष्टि कोण से आश्रित है मगर आज के तारीख में हॉस्पिटल की इस्थिति दयनीय है इस विषय में जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के ग्रामीण जिला

 

अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभा पति अश्वनी यदु ने बताया की कुछ माह पूर्व लेब टेक्निसियन का ट्रांसफर होने के बाद अभी तक कोई टेक्निसियन नहीं आया वंही सालों से खाली पड़े वार्ड बॉय का पद अभी तक रिक्त है वंही मवेशी हॉस्पिटल में डॉ.के ट्रांसफर के बाद हॉस्पिटल मे ताला लटका है पूर्व मे कई बार इस विषय में विभाग को अवगत कराया गया मगर आज तक विभाग के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया अश्वनी यदु ने कहा की अगर एक सफ्ताह के अंदर विभाग के द्वारा उचित कदम नहीं उठाये गये तो आगे उग्र आंदोलन के लिये विभाग जिम्मेदार रहेगा

Related Articles

Back to top button