पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में पुलिस कर रही है तेज़ गति से कार्य : एसएसपी यादव

पुलिस की कार्यप्रणाली सराहनीय, मुझे भरोसा है जल्द पकड़ेगी आरोपियों को : गौतम पा
आकाशगंगा सुपेला के सबसे बड़े सराफा कारोबारी पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में सुपेला पुलिस ने बुधवार की रात दूकान संचालक अनिल पारख की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज़ कर विवेचना में लिया है, पुलिस ने बताया की साढ़े 4 किलो सोना चोरो ने पार किया है जिसकी कीमत 2 करोड़ 59 लाख रूपये बताई गई है, इस बड़ी चोरी की गूंज देश के बड़े सराफा व्यापारियों में भी हलचल और चिंता का विषय बनी हुई थी, मुंबई और दिल्ली के बड़े कारोबारी अपने अपने स्तर पर इस चोरी की पल पल की खबर अपने स्तर पर लेते रहे, ज्वेलर्स संचालक गौतम पारख ने बताया की कुछ वर्ष पूर्व भी जवाहर मार्किट स्थित पारख ज्वेलर्स में भी छत के ऊपर से रास्ता बनाकर चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दिया था, उस समय भी दुर्ग पुलिस ने पूरी तत्परता व तन्मयता के साथ अपनी सूझभुझ का परिचय देकर चोरो को पकड़ा था, अभी हमारे सुपेला के इस प्रतिष्ठान में भी जो चोरी हुई है उसमे पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय है, घटना की जानकारी मिलते ही आईजी एसएसपी सहित अन्य अफसर सुबह से ही अपने अपने स्तर पर इंवेस्टीकेशन में जुटे हुए है, मुझे भरोसा है की पुलिस अपराधियों के बहुत जल्द व बहुत करीब होगी और अपराधियों को बेनकाब करेगी, पुलिस की सिविल टीम के साथ साथ स्थानीय ज्वेलरी व अन्य कारोबारियों की दूकान के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस बहुत तेज़ गति से खंगाल रही है, वही निर्माणाधीन उक्त दूकान में काम करने वाले ठेकेदार व मजदूरों के भी नाम पते व फोटो पुलिस खंगाल रही है उसके लिए क्राइम डीएसपी प्रवीर चंद तिवारी के अलावा साइबर प्रभारी गौरव तिवारी एवं उनके अन्य सहयोगियों को भट्टी थाना के ठीक बाज़ू में स्थित साइबर क्राइम के कार्यालय में पूरी जानकारी निकलने की जिम्मेदारी मातहत अफसरों ने सौपी है, पुलिस काल डिटेल्स व फुटेज के आधार पर काफी तेज़ गई से अपना वर्कआउट कर रही है ! पुलिस ने इस मामले में तेज़ी दिखते हुए 150 से अधिक लोगो से पूछताछ जिसमे दूकान के कर्मचारी आसपास के लोग, काम करने वाले मजदुर व सुरक्षा गार्डो से पूछताछ की है लेकिन अभी कुछ खास क्लू हाथ नहीं लगा है, वही इस सम्बन्ध में एसएसपी अजय यादव ने बताया की तीन से चार टीम बनाई गई है, जो अपने स्तर पर वर्क कर रही है, अन्य प्रांतों में भी आज शाम तक टीम रावण की जा रही है, बाहरी गैंग व अकेले वारदात करने वाले लोगो को खोजा जा रहा है, साथ ही दुर्ग भिलाई सहित अन्य जगहों पर इस तरह की वारदात करने वाले गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, काल डिटेल व सीसी टीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है लेकिन अभी कुछ ख़ास क्लू नहीं मिल पाया है, वही गौतम की अभी हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई है और वह हार्ट के मरीज बताये जाते है, उनके पुत्र अंकित जो की विदेश में है वह भी दुकान में हुई इतनी बड़ी चोरी को लेकर सदमे में है, उनके अन्य रिस्तेदार व कारोबारी मित्र भी इस बड़ी चोरी को लेकर गौतम पारख एवं अन्य लोगो को ठांठस बांधे हुए है ! वही तीन मंजिला कॉन्क्रीट से बनी इस इमारत में उस स्थान को प्रवेश करने लिए चुना गया जहा दीवार लाल ईटे से जोड़ी गई थी, यह भी जांच का विषय हो सकता है कि चोरो को इस बात की खबर रही होगी की इमारत का सबसे कमजोर हिस्सा यही है ! जहा से अज्ञात भीतर प्रवेश कर सोने के जेवरात उठा ले गए !