Uncategorized

नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों पर पुलिस ने की कार्यवाही

दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठालाई ट्राफिक टावर में

 

भिलाई।  यातायात पुलिस ने रविवार को यातायात पुलिस द्वारा सुपेला चैाक से लेकर गदा चौक तक नो पार्किग मे खडी वाहनो के विरुद्व कार्यवाही की। वहीं ट्राफिक पुलिस ने चन्द्रामौर्चा टाकिज के पास दो पहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से यातायात थाना सुपेला लाने के पश्चात कार्यवाही कर चालान काटा गया एवं वाहन चालको को समझाईस दिया गया कि वे अपने वाहन को निर्धारित पार्किग स्थान पर ही खडा करें  तथा क्षेंत्र के प्रमुख चौंक चौंराहों एवं मार्गो पर यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन मे तीन सवारी, बिना हेल्मेट, बिना नम्बर, अवैध नम्बर प्लेट, रॉग साईड  विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले शराब के नशें मे वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्व कार्यवाही करते हुए पुलिस ने  31 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूल किया ।

Related Articles

Back to top button