जिला चिकित्सालय में विधायक आशीष छाबड़ा ने किया भोजन वितरण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200615-WA0056.jpg)
*जिला चिकित्सालय में विधायक आशीष छाबड़ा ने किया भोजन वितरण देव यादव की रिपोर्ट
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला चिकित्सालय में श्री महामेरू अनुपूर्णां सेवा संस्थान द्वारा पका हुआ भोजन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए ज्ञात हो कि श्री महामेरू अनुपूर्णां सेवा संस्थान द्वारा सभी चिकित्सालय में मरीजो को एव उनके परिजनों को भोजन प्रदाय करने हेतु मानव सेवा का कार्य किया गया है,जिसका शुभारम विधायक आशीष छाबड़ा ने किया
इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला चिकित्सालय में उपस्थित चिकित्सको से कोविड-19 हॉस्पिटल निर्माण तैयारी जा जायजा लिया एव निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय स्टाफ से आपदा की इस घड़ी में अपना अपना अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की साथ मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू,राम ठाकुर पार्षद,श्रीमतीं शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,संस्थापक आशीष तिवारी,अध्यक्ष प.कृष्ण चंद्र दुबे,जिला प्रमुख अविनाश साहू उपस्थित रहे