Uncategorized
बस्तर जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जगदलपुर -राजा ध्रुव- बस्तर जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई। जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ आरके चतुर्वेदी ने की है
मिली जानकारी के मुताबिक, कुम्हरावंड के एक क्वारनटाइन सेंटर में कोरोना संक्रमित मिला है। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में दूसरे राज्य से बस्तर वापस लौटा था। जिसके बाद उसे क्वारंटीन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
मंगलवार को आई आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल कोरोना संक्रमित को डिमरापाल मेडिकल कालेज कॉविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं कुम्हरावंड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100