सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर नदारत,मरीजों को हो रही परेशानी.. जांजगीर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर नदारत,मरीजों को हो रही परेशानी.. जांजगीरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रिपोर्टर कान्हा तिवारी
जांजगीर-चांपा। मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोरखापली जहाँ अमरनाथ लहरे गाँव मे कुछ काम के दौरान चक्कर आने पर उन्हें मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। भर्ती करने के दौरान अस्पताल में कोई डॉ नही थे।परिजनों का कहना है कि जब हम इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद मालखरौदा पहुँचे तो वहाँ कोई भी डॉक्टर नही था। प्राप्त जानकारी अनुसार उस समय डॉक्टर कात्यायनी सिंह का ड्यूटी लगा हुआ था।परिनजो के तीन घंटे इंतजार के बाद मैडम अस्पताल पहुची। परिजन परेशान होकर मरीज की गंभीरता को देखते हुये मैडम से कहा की आप अगर इलाज नहीं कर सकते तो छुट्टी कर दो।यहा इलाज नही करवाएंगे तो मैडम ने परिजन से ओपीडी पर्ची छीनकर फाड़ दिया और कहा मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपका इलाज नही होगा। आप दूसरे जगह चले जाओ फिर परिजन मरीज को लेकर अन्य जगह इलाज कराने चले गये।इसतरह डॉक्टर की लापरवाही से परिजनो भारी आक्रोश है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100